उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तेलंगाना सुरंग हादसे को लेकर कहा कि पीएम मोदी की मॉनिटरिंग में रेस्क्यू होगा और जब भी देश में संकट आता है पीएम मोदी खुद चिंता करते हैं उत्तराखंड में जब टनल में जब 41 मजदूर फंस गए थे तो प्रत्येक दिन प्रधानमंत्री ने यहां की मॉनिटरिंग की।
सुरंग में फंसे 8 मजदूर
तेलंगाना सुरंग में फंसे 8 मजदूरों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब भी देश के अंदर इस प्रकार की चुनौतियां आती हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी वहां की सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रूप से चिंता करते हैं. व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि जब सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूर फंस गए थे, तो प्रत्येक दिन प्रधानमंत्री मोदी ने यहां की मॉनिटरिंग की थी. 41 मजदूरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ, जिसे पूरी दुनिया ने देखा.
Comments (0)