हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते भारी जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आयुक्त एवं सचिव, मुख्यमंत्री दीपक रावत ने पुल का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौबीस घंटे काम कर रविवार तक यातायात बहाल किया जाए।
नट और क्रैश बैरियर गायब
आयुक्त एवं सचिव, मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि ब्रिज के कई नट और क्रैश बैरियर गायब हो गए हैं, जिससे यह पुल असुरक्षित हो गया है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि रविवार की रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर दिया जाएगा।ब्रिज बंद होने से वाहन चालकों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है। लोग जल्द से जल्द इसका समाधान चाहते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन तय समय पर पुल खोल पाएगा?
Comments (0)