वन बीट अधिकारी / वन आरक्षी संघ मसूरी द्वारा मसूरी के वन विभाग प्रांगण में लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान दर्जनों वन बीट अधिकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और मांगे पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे हैं कि उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को लागू किया जाए
वन सेवा नियमावली हो लागू
वन कर्मियों का लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे हैं कि उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को लागू किया जाए और 10 वर्षों तक संतोषजनक सेवा देने वाले अधिकारियों की पदोन्नति की जाए साथ ही अन्य मांगों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार कर उन्हें लागू किया जाए।
इस मौके पर वन बीट अधिकारी संघ मसूरी के अध्यक्ष अमित कैन्तुरा ने कहा कि 2016 से पहले नियमावली के अनुसार वन दरोगा को पदोन्नति दी जाती थी,लेकिन अब 12 साल होने के बावजूद भी उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है,साथ ही अन्य मांगे भी है जिन पर सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए,कहा कि यदि उन की मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
Comments (0)