हरिद्वार में हाल ही सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने को लेकर कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।कांग्रेसियों द्वारा आयुक्त के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया गया। इसदौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। लेकिन कार्यकर्ता नहीं रूके और नगर आयुक्त कार्यालय तक पहुंच गए।
सख्त कार्रवाई की मांग
कार्यालय पर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में नाराज कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाता सूची से किस अधिकारी के कहने पर स्थानीय मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए और बाहरी लोगों के नाम जोड़े गए। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस जनता के बीच अपने जनहित मुद्दों को लेकर चुनाव में व्यस्त रही और भाजपा ने अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। जिससे स्थानीय लोगों को मतदान से वंचित रहना पड़ा। यह लड़ाई बहुत लंबी है और जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता तब तक इसी प्रकार अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
Comments (0)