तराई के जंगलों में इस वक्त खौफ की परछाई मंडरा रही है जंगल के राजा ने अपना खूंखार रूप दिखा दिया है। नेफा के जंगल में लकड़ी लेने गए कुछ युवक शायद ये सोच भी नहीं सकते थे कि अगले ही पल उन पर मौत का साया मंडराने वाला है। घात लगाकर बैठे बाघ ने उन पर हमला बोल दिया, दो युवक बुरी तरह घायल हुए और अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
वन विभाग की टीमें अलर्ट
जानकारी के मुताबिक नेपा के इन जंगलों में एक बाघिन ने हाल ही में बच्चों को जन्म दिया है और अब उस बाघिन माँ के लिए हर इंसान उसके बच्चों पर खतरा नजर आ रहा है, अपनी संतान की हिफाजत में बाघिन इतनी आक्रामक हो चुकी है कि जंगल में कदम रखने वाले किसी भी इंसान को वह जिंदा नहीं छोड़ना चाहती, जैसे ही यह खबर तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य तक पहुंची, उन्होंने बिना देर किए फौरन वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा और पूरे जंगल में कैमरे लगाने का आदेश दे दिया, वन विभाग की टीम अब जंगल के हर हिस्से में कैमरे लगाकर बाघ और बाघिन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है ताकि इंसानों और जानवर दोनों की जान महफूज रह सके, लेकिन फिलहाल नेपा के जंगलों में हर पेड़, हर पत्ता, हर सांस सिहरन पैदा कर रही है बाघिन के तेवर बेकाबू हैं, और ये जंगल इस वक्त किसी भी वक्त खून से लाल हो सकता है, वन विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं लेकिन जंगल के भीतर अब कानून सिर्फ एक ही का चल रहा है — जंगल के राजा का, जो अपने बच्चों की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
Comments (0)