डोईवाला से देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर उत्तराखण्ड के यात्रियों से अत्यधिक शुल्क लिए जाने से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर टोल शुल्क में कटौती और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।
वेतन बढ़ाने की मांग
कार्यकर्ताओं ने कहा कि गढ़वाल के 6 जिलों से आने वाले यात्री भानियावाला से मात्र 12 किलोमीटर टोल रोड का ही इस्तेमाल करते हैं। और उन्हें भुगतान 37 किलोमीटर टोल रोड का करना पड़ता है। इसलिए इसे तत्काल दो तिहाई तक काम कर देना चाहिए । इसके साथ ही डोईवाला के 20 किलोमीटर के दायरे के स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क आवागमन हेतु पास जारी करने चाहिए और टोल प्लाजा के कर्मचारियों का वेतन घटाकर पहले से कम कर दिया गया है। इसे तत्काल बढ़ाना चाहिए।
Comments (0)