विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है हरिद्वार के लक्सर में खानपुर विधायक उमेश शर्मा के समर्थन में जा रहे लोगों पर पुलिस ने जबरदस्त लाठी चार्ज किया। गोवर्धन पुलिस चौकी के बाहर पुलिस ने गन्ने से भरा ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर रोड जाम किया ब्राह्मण समाज के साथ भारी संख्या में सर्व समाज के लोग उमेश शर्मा के लक्सर जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती लाठी चार्ज किया
सर्वसमाज की बैठक निरस्त की अपील
खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक में जारी विवाद का सिलसिला लक्सर क्षेत्र में तनाव पैदा कर चुका है जहाँ गोवर्धनपुर चौकी पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और 2 पक्षों में जमकर पथराव की तस्वीरें सामने आई है वहीं तनाव के दृष्टिगत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल चुके हैं।
विधायक ने शांति बनाए रखने की अपील की
उन्होंने समूचा घटनाक्रम मौखिक रूप से जाहिर कर बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सर्वसमाज की बैठक निरस्त करने और शांति बनाए रखने की अपील की थी जहाँ अनावश्यक रूप से अज्ञात तत्वों द्वारा पथराव के कारण बल प्रयोग करने के लिए पुलिस को मजबूर किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी !
Comments (0)