उत्तराखंड में निर्माणाधीन चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां बर्फबारी के बाद बर्फ में हाईवे का काम करने वाले 57 मजदूर दब गए हैं।
चमोली एवलांच में फंसे 16 मजदूरों को निकाला बाहर
चमोली एवलांच बचाव अभियान पर NDRF के डीजी पीयूष आनंद ने कहा, "16 लोगों को निकाला गया है, NDRF की चार टीमें तैनात की गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री इस अभियान की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे और DG ITBP दोनों से बात की है. हमारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने पर है.
भारी बर्फबारी के चलते आईटीबीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है. आईटीबीपी के जवान माणा गांव में वापस अपने कैंप में लौट गए है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिस स्थान पर हिमस्खलन हुआ है वहां करीब आठ फीट तक बर्फ जम गई है. मौसम सामान्य होने पर फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा।
Comments (0)