उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्षों के रूप में जनसेवा थीम कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं जनसेवा थीम के तहत थराली विधानसभा के देवाल विकासखण्ड सभागार में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल ,देवाल प्रशासक दर्शन दानू समेत उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट और खंड विकास अधिकारी देवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए इन स्टालों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिविर में स्थापित आधार सेंटर ,चिकित्सा शिविर ,यूसीसी पंजीकरण शिविर का भी आमजन ने लाभ लिया। वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में इन तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्य भी गिनाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल ने इन तीन वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है। शिविर में महिला मंगल दलों,स्कूली बच्चो की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया वहीं इस बहुउद्देश्यीय शिविर में आजीविका समूहों और लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
Comments (0)