केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट में जहां मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात मिली है तो किसानों के लिए समेत तमाम वर्गों के लिए बजट में खास प्रावधान किए गए है। वहीं बजट को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि भाजपा की सरकार सर्व सम्मान विशेष सरकार है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है खासकार पीएम मोदी ने गरीब कल्याण की चिंता करते हुए उनके लिए योजनाओं को आगे बढ़ाया है और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।
ग्रीन बोनस सवाल
31 जनवरी को शुरू हुए संसद सत्र में आज दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार बजट पेश किया। एक और जहां सत्ता पक्ष बजट को समावेशी और किसने युवाओं महिलाओं के लिए बेहतर बजट बता रहा है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस बजट पर सरकार को घेरने का काम कर रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि यह बजट निराश करने वाला बजट है उत्तराखंड लंबे समय से ग्रीन बोनस की मांग कर रहा है लेकिन इस बजट में ग्रीन बोनस को लेकर कोई प्रावधान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बजट में कुछ नहीं दिया गया।
Comments (0)