उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के शारदा घाट टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया।
शारदा नदी में बना विश्व रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री धामी ने समापन समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आए विजेता प्रतिभागियों को मैडल प्रदान का सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत शारदा नदी में रात्रिकाल में प्रथम बार राफ्टिंग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त कर अपना बेहतर स्थान बना लिया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उसके अनुरूप आज उत्तराखंड राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारी देवभूमि उत्तराखंड में होना बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग डेमो स्पोर्ट प्रतियोगिता का चंपावत में होना और भी अधिक गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के जरिए चंपावत का पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने कहा जो प्रतिभागी मेडल प्राप्त नहीं कर सके उनको भी मायूस नहीं होना है बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना है।
Comments (0)