यूपी में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है. संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर, लखनऊ और गोरखपुर में ओलों की बरसात हुई. वहीं कई शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह तक बारिश जारी रही. सीएम योगी ने अफसरों को फसलों के नुकसान का आंकलन करने निर्देश दिए हैं.
कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश
पिछले 2 से 3 दिनों से अचानक गर्मी में इजाफा होने लगा था. इसके बाद रविवार से मौसम में बदलाव आया. अयोध्या, गोंडा, संतकबीर नगर, गोरखपुर, लखनऊ और बस्ती में बारिश हुई. कुछ शहरों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ही गर्मी से भी राहत मिली है.
हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक नया चक्रवार्ती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा है. इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 21- 22 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है
इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बादल गरज सकते हैं. बारिश होने के साथ बिजली भी गिर सकती है.
Comments (0)