माणा रेस्क्यू अभियान के तहत रविवार को चलाए गए सर्च अभियान में लापता चल रहे 4 लोगों के शवों को सर्च टीम ने बरामद कर लिया है। चमोली के माणा में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ 46 मजदूरों की जान बचाई गई और 8 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में यूपी के 4,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 2-2 मजदूर शामिल है
46 मजदूरों की बची जान
चमोली के माणा में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ हादसे में 46 मजदूरों की जान बच गई और 8 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में यूपी के 4,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 2-2 मजदूर शामिल है।सभी शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।रेस्क्यू टीम द्वारा माणा में आई एवलांच में 54 लोगों मे 46 लोगों को शककुशल बरामद और आठ लोगों की के शव बरामद किए हैं।
फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की तीन दिनों तक चले इस रेस्क्यू अभियान में प्रभावित 54 लोगों में से 46 लोगों को जीवित और आठ लोगों के सब बरामद किए हैं।वही आर्मी जो हॉस्पिटल जोशीमठ मेंरेस्क्यू किए गए लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार का आभार जताया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है।
Comments (0)