महाकुंभ में स्नान के लिए जाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते सोमवार को प्रयागराज के चारों तरफ हाईवे कराह उठे। जाम के चलते प्रयागराज तक के सफर में कई घंटे अधिक लग रहे हैं। संगम स्नान के बाद अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट समेत अन्य तीर्थनगरी पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चलते इन जिलों का भी हाल बुरा है।
स्नान के बाद वाहनों से वाराणसी पहुंच रही भारी भीड़ से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे सोमवार को चोक हो गया। शहर की सड़कें भी ठसाठस रहीं। यातायात व्यवस्था ऐसी ध्वस्त हुई कि सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। शाम 4 बजे कैथी टोल प्लाजा पर वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ की गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया। गाजीपुर से शहर को जोड़ने वाली सीमा को चौबेपुर टोल प्लाजा से पहले सील कर दिया गया। प्रयागराज के बाद चित्रकूट में सोमवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई। इतनी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज-चित्रकूट हाई वे पर वाहन रेंगते नजर आए। भीड़ बढ़ने से यहां मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया।
व्यवस्था संभालने के लिए भेजे गए 28 और अफसर, चार आईपीएस व 19 पीपीएस
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सीएम योगीआदित्यनाथ के आदेश पर 28 अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है। इनमें प्राधिकरणों के सचिव, ओएसडी, एडीएम, एसडीएम, संयुक्त मजिस्ट्रेट रैंक के अफसर हैं। सभी 17 फरवरी तक पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल के साथ संबद्ध रहेंगे। वहीं, महाकुंभ में यातायात प्रबंधन और माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए 23 और आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों की प्रयागराज में तैनाती की कई है। इनमें चार आईपीएस अफसर हैं। सभी की 15 फरवरी तक तैनाती की गई है। ये अधिकारी भीड़ प्रबंधन के साथ संवेदनशील जगहों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
जाम व अव्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वालेश्रद्धालुओं की असुविधा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। महाकुंभ केरास्ते में जाम में फंसे लाखों लोग अपने वाहनों में घंटों कैद हैं। जो लोगरास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल के कोई इंतजाम नहीं है।
महाकुंभ मार्ग पर थमने न पाए यातायात : सीएम योगी
प्रयागराज समेत कई जिलों में लगे जाम का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न देने और पार्किंग स्थलों का सही उपयोग करने का निर्देश दिया। प्रयागराज से सीमा साक्षा करने वाले सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों की आवाजाही परस्पर समन्वय के साथ सुनिश्चित करें।
Comments (0)