उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी ने एक आदेश जारी करके 8वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। स्कूलों की छुट्टी करने के पीछे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश में शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। आदेशों में कहा गया है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने, घना कोहरा छाने का अलर्ट दिया है।
टीचर्स को रेगुलर स्कूल में आना होगा
इसलिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि बच्चे ठंड में बीमार न पड़ें, लेकिन केवल बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। टीचर्स को रेगुलर स्कूल में आना होगा और वे ऑनलाइन बच्चों की क्लास लेंगे, ताकि उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो। आदेश में कहा गया है कि धुंध के कारण ट्रांसपोर्ट सर्विस भी प्रभावित होगी, इसलिए टीचर्स अपने वाहन का इंतजाम करके सुरक्षित सफर करते हुए स्कूल तक पहुंचें। अगर किसी को आने जाने में परेशानी हो तो वह विभाग को सूचित करे, ताकि आने जाने की व्यवस्था की जा सके। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
इन जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन घना कोहरा छाएगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, पीलीभीत, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरा में कोहरा छाने की संभावना जताई है। इससे आने वाले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
Comments (0)