विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी और हिम स्खलन के अलर्ट के चलते प्रशासन द्वारा सभी होटलों, लॉज,होम स्टे में ठहरे पर्यटकों को सुरक्षा के मद्देनजर वापस ज्योतिर्मठ की और लौटा दिया है, आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के द्वारा 2000मीटर से ऊपर के इलाकों में एवलांच आने की संभावना जताते हुए फिलहाल इस ऊंचाई के सभी पर्यटक स्थलों खास कर औली और हर्षिल क्षेत्र से पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है
पर्यटक आवाजाही पर रोक
पर्यटकों की बुकिंग कैंसल होने से जहां पर्यटन कारोबारियों और होटल कारोबारी पशोपेश में पड गए है, इस आदेश से परेशान विंटर डेस्टिनेशन औली के होटल और पर्यटन कारोबारी सहित एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ, होटल एसोसिएशन औली सहित औली रोड पर विभिन्न पर्यटन स्वरोजगार से जुड़े युवाओं ने पर्यटकों पर लगी रोक को तत्काल हटाने के लिए एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली की छवि बरकरार रखने और पर्यटन कारोबारियो के हित में पर्यटकों पर लगी रोक हटाने की मांग की है।
औली के पर्यटन कारोबारी और एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार, औली के स्थानीय होम स्टे संचालक महेंद्र भुजवान, कारोबारी शिवांचल सेमवाल,छेत्रीय जन प्रतिनिधि अतुल सती सहित अन्य पर्यटन कारोबार से जुड़े युवाओं ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि इस तरह के अलर्ट से पर्यटन स्थली औली के बारे में नकारात्मक संदेश पर्यटकों में जायेगा, और बमुश्किल बर्फबारी के बाद पटरी पर लौटा औली के कारोबार पर इस तरह के अलर्ट से फर्क पड़ना लाजिमी है।
वहीं स्थानीय प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि शासन स्तर से मिले आदेश के तहत औली में सोमवार को पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई है,फिलहाल आलम ये है कि ज्योतिर्मठ औली रोड पर टीवी टावर से ऊपर पर्यटक और उनके वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, लिहाजा हिम क्रीडा स्थली औली में पूरे दिन भर सन्नाटा पसरा रहा
Comments (0)