थराली विधानसभा के कूलिंग गांव के आपदा प्रभावितों को सरकार ने वर्ष 2018 में स्थानीय प्रशासन की मदद से दीदना राजस्व ग्राम में विस्थापित किया था लेकिन सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने से विस्थापित गांव दीदना के लोग भारी परेशानी में जी रहे हैं।
तहसीलदार थराली को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय थराली पहुंचकर तहसीलदार थराली को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008 -09 में कुलिंग से दीदना के लिए सड़क की स्वीकृति हुई थी लेकिन 17 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया था लेकिन तब स्थानीय विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चुनाव में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने बहिष्कार के ऐलान को वापस लिया था लेकिन स्थानीय विधायक के आश्वासन ले बावजूद भी अब तक दीदना गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है साथ ही विस्थापित परिवारों के स्कूली बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए दीदना गांव मे स्कूल भवन तक उपलब्ध नहीं है लिहाजा अपनी मांगों को मनवाने के लिए ग्रामीणों ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बहिष्कार का मन बनाया है।
Comments (0)