उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के हवाले से राज्य की कानून एवं व्यवस्था को देश में एक ‘नजीर’ बताते हुए सोमवार को दावा किया कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में खासी गिरावट आई है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में एक मॉडल बनी है। आज हर व्यक्ति इसकी चर्चा करता है।’ राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत, लूट में 77.43, हत्या की वारदातों में 41.01, बलात्कार के मामलों में 26.15 और फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में 54.72 प्रतिशत की कमी आयी है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महिलाओं के प्रति अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत सरकार द्वारा मजबूत पैरवी करके जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक 51 अभियुक्तों को अदालतों से मौत की सजा दिलाई गयी है, जबकि 6287 अभियुक्तों को आजीवन कारावास दिलाया गया है।
Comments (0)