लखनऊ में पिछले मंगलवार, 18 मार्च की रात हुई महिला की हत्या के बाद योगी सरकार ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। रविवार,23 मार्च की शाम हुई मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का वेरिफिकेशन कराए जाने की बात कही। इसी के साथ महिला अपराधों से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
ऑटो चालकों का होगा वेरिफिकेशन
सीएम योगी ने सभी जिलों के एसपी और डीएम को चेतावनी दी कि लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी जिले में नहीं होनी चाहिए। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का वेरिफिकेशन कराए जाने के अलावा किराएदारों का भी वेरिफिकेशन कराए जाने की बात कही गई है। जो ड्राइवर अपराधी प्रवृत्ति के हैं या जिन पर मुकदमे दर्ज हैं,उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Comments (0)