पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और यूपी के कई जिलों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान जताया है लेकिन आने वाले दिनों एक बार फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी और शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है जिससे ठंड में और इजाफा होगा.
ठंड के कहर से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ाई हुई है. सुबह और शाम के समय कोहरे की वजह से यातायात के आवागमन में खासी दिक्कतें हो रही है. मौसम विभाग ने आज 25 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है लेकिन नोएडा, मेरठ, बरेली, पीलीभीत समेत 31 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है.
27 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है. इस दौरान रात और सुबह के समय छिछले से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेगीं. जिससे अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और यूपी के कई जिलों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान जताया है लेकिन आने वाले दिनों एक बार फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी और शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है जिससे ठंड में और इजाफा होगा.
Comments (0)