उत्तराखंड में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर धामी सरकार की कार्रवाई जारी है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के संचालित हो रहे अवैध मदरसों को चिन्हित कर सीलिंग की कार्यवाही की है। इस कार्रवाई का संतों ने समर्थन किया है।
साध्वी प्राची ने की धामी सरकार की तारीफ
हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची साध्वी प्राची ने मदरसों पर की जा रही धामी सरकार की कार्रवाई की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्रवाई पहले हो जाती तो यह परेशानी पैदा नहीं होती।
जिला प्रशासन की कार्यवाही पर विवाद
राजस्थान में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कहा कि सरकार को दूसरे पक्ष की बात भी रखनी चाहिए और एक तरफा कार्यवाही नहीं करनी चाहिए। इस कार्रवाई पर विवाद बढ़ता जा रहा है।
Comments (0)