पीएम मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड आएंगे। सुबह 8 बजे वह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हर्षिल जाएंगे। हर्षिल में पीएम मोदी जनसभा करेंगे। इसके बाद वह मुखबा पहुंचेंगे। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी का दौरा टल गया था। अब दोबारा से पीएम के दौरे की खबर मिलने से प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
हर्षिल में करेंगे जनसभा संबोधित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 6 मार्च को मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा और हर्षिल आ सकते हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हर्षिल पहुंचे थे।
Comments (0)