अयोध्या राम मंदिर में रामनवमी को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार भी बड़ी संख्या में राम मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है.
यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने राम मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामनवमी उत्सव से पहले सुरक्षा तैयारियों को लेकर जानकारी ली और समीक्षा की.
50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
राम नवमी पर्व की शुरुआत 30 मार्च को नवरात्र के पहले दिन से होगी और इस मौके पर अयोध्या में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने दौरे के दौरान सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की.
Comments (0)