उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग द्वारा सूबे के पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों के आसपास बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
बद्रीनाथ धाम और औली में बर्फबारी
चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ धाम, लोकपाल घाटी, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, चिनाप वैली, से लेकर कुंवारी पास, अलकनंदा घाटी और धौली गंगा घाटी के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात हुआ है। विंटर डेस्टिनेशन औली में एक बार फिर से आज सुबह बर्फबारी हुई है, जिससे यहां के पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जोशीमठ औली मोटर मार्ग बाधित
बर्फबारी के चलते जोशीमठ औली मोटर मार्ग वाहनों के लिए बाधित हो गया है। इसके अलावा, हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ हाई वे और भाप कुंड से आगे मलारी नीति बोर्डर हाई वे भी बर्फबारी के चलते अवरुद्ध हो गया है।
शीतलहर का प्रभाव
बारिश और बर्फबारी के चलते सीमांत में शीतलहर लौट आई है। लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Comments (0)