उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि साल का पहला बजट था जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण हुआ उसके बाद विधायकों का धन्यवाद प्रस्ताव हुआ और नियमों के तहत विधायकों ने सवाल किए उनके जवाब दिए गए।
37 घंटे 49 मिनट चला विधानसभा का सत्र
सदन में इस बार कुल 526 प्रश्न आए और 13 विधेयक आए जिसमें एक विधेयक को वापिस लेना पड़ा पांच दिन के इस बजट सत्र में सत्र कुल 37 घंटे और 49 मिनट चला। वही उन्होंने कहा कि इस बार का सत्र ई नेवा के तहत हुआ है जो एक बहुत अच्छी पहल थी। मीडिया से बात करते हुए ऋतु खंडूरी ने कहा कि सदन में अमर्यादित भाषा का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए सभी को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए सदन को पूरा प्रदेश ,देश देखता है ऐसे में अगर भाषा सही नहीं होगी तो क्या मैसेज जाएगा और उन्होंने ये भी कहा कि सवालों को तीखे अंदाज में पूछा जा सकता है लेकिन भाषा शैली आचरण का ख्याल रखना चाहिए और उन्होंने सभी से सदन के दौरान ये बात बार बार कही।
Comments (0)