उत्तराखंड के चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर काम कर रहे मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. बीते कुछ दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद बर्क के नीचे हाईवे में काम कर रहे 57 मजदूर दब गए. हालांकि घटना के बाद कुछ मजदूर खुद निकल गए. इस घटना के बाद बीआरओ और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
बताया जाता है कि इस हाईवे के निर्माण में लगे हुए 57 मजदूर दबे थे. इस घटना पर बीआरओ मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटा है. इसके कारण यह घटना हुई है.
इस घटना के बाद चमोली में सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुट गई है. हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को मौके पर रवाना कर दिया गया है.
Comments (0)