चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक में लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से सिंगदा गांव को जाने वाली सड़क में शनिवार सुबह ग्रामीणों को घायल अवस्था में एक गुलदार सड़क किनारे बैठा हुआ नजर आया। अचानक गुलदार को सड़क में बैठे देख आने जाने वाले ग्रामीण दहशत में आ गए पर ग्रामीणों को देख भी गुलदार सड़क से नहीं उठा तो ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाया गया।
गुलदार से दहशत
ग्रामीणों ने बताया हल्ला मचाने के बाद गुलदार सड़क से उठकर धीरे-धीरे नीचे खेतों में जाकर बैठ गया ग्रामीणों ने बताया गुलदार ठीक से चल तक नहीं पा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को गुलदार की सूचना दी गई। वहीं काली कुमाऊं रेंजर राजेश जोशी ने बताया सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है तथा गुलदार को रेस्क्यू करने के प्रयास के जा रहे हैं। रेंजर जोशी ने बताया गुलदार घायल है जिस कारण उसे चलने में दिक्कत हो रही है रेंजर ने बताया चंपावत से भी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। जल्द गुलदार का रेस्क्यू कर लिया जाएगा रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों के द्वारा गुलदार का उपचार किया जाएगा।
Comments (0)