उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर में मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर, उन्होंने मां पूर्णागिरि को नमन करते हुए कहा कि यह मेला उत्तर भारत के सबसे बड़े मेलों में से एक है।
मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए गए हैं।
मेले का विस्तार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि मेला सिर्फ 3 महीने नहीं पूरे वर्ष पर चले। उन्होंने कहा कि चंपावत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, ताकि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकें।
Comments (0)