देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम में कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया साथ ही डैश बोर्ड का शुभारंभ किया गया। डैश बोर्ड में आपदा के संबंधित जानकारी एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर देने दी गई है।
समस्याओं से निपटने की करें तैयारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है लिहाजा यहां प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी रूप में आपदा से कई इलाके प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है लेकिन उससे पहले तैयारियां की जा सकती है। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के कहा कि आज का समय एआई का है। इसलिए विभाग जितना ज्यादा हो सके टेक्नोलॉजी को सहारा ले। इसके साथ ही उन्होने वनाग्नि और पेजयल समस्याओं का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी करें।
Comments (0)