बागेश्वर में एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद SDRF टीम को सूचना दी गई। आग की सूचना मिलते ही SDRF की टीम उप-निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकल विभाग के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा मकान से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर दो मकानों में लगी आग को बुझा दिया गया।हालांकि आग के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
Comments (0)