डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद, हाईवे पर खनन सामग्री से भरे डंपर अभी भी बेखौफ दौड़ रहे हैं।
खनन वाहनों पर रोक की मांग
विधायक डोईवाला ने खनन के वाहनों पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद आला अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है। डोईवाला के जॉली ग्रांट आबादी क्षेत्र में सरकार के भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा लगाया गया माइनिंग चैक पोस्ट पर भी खनन सामग्री से लदे हुए वाहनों को हाईवे पर ही रोक कर चेकिंग की जाती है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन की लापरवाही
इस हादसे के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
Comments (0)