उत्तराखंड में 30 अप्रैल से आगामी चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि की औपचारिक घोषणा शिवरात्रि के अवसर पर की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता
आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आपदा की दृष्टि से बाकी सभी विभाग भी अपना कार्य कर रहे हैं और आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। संबंधित जनपदों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें चल रही हैं। किस प्रकार की तैयारी की गई है और क्या-क्या कमी रही है और आगे से किस तरीके से अच्छा किया जाए इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। साथ ही विनोद कुमार सुमन ने कहा कि हमारी व्यवस्था सुचारू रहेगी और आपदा की दृष्टि से लोगों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।
Comments (0)