उत्तरप्रदेश सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. इस दौरान यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम मंत्री-विधायक मौजूद रहे. बजट में ऐलान किया गया कि प्रदेश के मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी. साथ ही ही युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा. वहीं, बजट में चार नए एक्सप्रेसवे का भी एलान किया गया है. 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा हुई है.
किसे कितना बजट मिला?
- CM युवा उद्यमी विकास अभियान को 1000 करोड़
- टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़
- वस्त्र गारमेन्टिंग पॉलिसी के लिए 150 करोड़
- पॉवरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना को 400 करोड़
- खादी विपणन विकास योजना को 32 करोड़
- माटी कला बोर्ड के संचालन हेतु 11.50 करोड़
- नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के लिए 200 करोड़
- प्रदेश में पुलों के निर्माण के लिए 1450 करोड़
- राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2900 करोड़
- सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़
- सड़क निर्माण के लिए 2800 करोड़
- ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1600 करोड़
- बाईपास, रिंगरोड निर्माण के लिए 1200 करोड़
- रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था
- किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़
- नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़
- जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़
- CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़
- पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़
- जालौन में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी
- जालौन को 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना
Comments (0)