उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दू परिषद के मंच से कहा कि भारत की सनातन परंपरा का रूप दुनिया देख रही है. यहां का संदेश पूरे दुनिया के लिए दिव्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि याद करिए 1980 के बाद जो भी कुंभ या महाकुंभ का आयोजन हुआ, तब से संतों का संकल्प मूर्त रूप लेता रहा है. जो संकल्प पारित होते थे वो एक- एक करके हमको देखने को मिल रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में पिछले साल 500 साल का इंतजार पूरा हुआ है. एक नई अयोध्या और काशी का दर्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद सभी संतों का मंच बना है. अब याद करिए 500 सालों में हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है. कई पीढ़ी नहीं देख पाई जो हमें देखने को मिला है. मैंने वो दृश्य भी देखा जब प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन अपेक्षा से ज्यादा भीड़ हुई थी.
'बांटने वाली ताकतों से रहें सतर्क'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप एकता पर ध्यान दीजिए, आप बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहिए. कुंभ का संदेश एकता का संदेश होना चाहिए. सनातन का संदेश एक भारत और श्रेष्ठ भारत का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भारत सुरक्षित नहीं तो सनातन धर्म या कोई सुरक्षित नहीं है.
Comments (0)