हल्द्वानी में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में फुटबॉल में पुरुष का मैच फाइनल खेला गया जो कि केरल बनाम उत्तराखंड के मध्य खेला गया। इस मैच को देखने की लगभग 20 से 25000 दर्शन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंचे। केरल ने एक शून्य से उत्तराखंड को एक भी गोल करने नहीं दिया।
खिलाड़ियों ने जताया आभार
पूरा स्टेडियम उत्तराखंड जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था लेकिन उसके बाद भी केरल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को हरा दिया और चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करी। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट थे। दोनों अतिथियों ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर मैच खेला जा रहा है यह काफी सराहनीय। जिस प्रकार से फुटबॉल में उत्तराखंड के हल्द्वानी में लोकप्रियता बढ़ रही है इसके लिए फुटबॉल फेडरेशन कुछ ना कुछ जरूर करेगा।
Comments (0)