चंपावत जिले में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
गहरी खाई में गिरी बरातियों से भरी जीप, दो की मौत, 3 घायल
दुर्घटना दोपहर बाद करीब तीन बजे बिल्देधार में हुई। जब टनकपुर से पुल्लाहिंडोला जा रही बारात में शामिल जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर सोनाली मंडल के निर्देश पर सभी घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टर मंडल ने बताया दो घायलों की स्थिति गंभीर है जिन्हें उपचार के बाद चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
Comments (0)