लोहाघाट क्षेत्र में गुलदारों का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। एक गुलदार लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत प्राथमिक विद्यालय गुड़मांगल के बरामदे में आराम से सोया हुआ दिखाई दिया। स्कूल टाइम में गुलदार के स्कूल में मौजूद होने से ग्रामीण दहशत में आ गए तथा अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित हो गए।
गुलदार पकड़ने की मांग
विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र वर्मा ने बताया गुलदार स्कूल के बरामदे में सोया हुआ था और विद्यालय में बच्चों के आने का समय हो चुका था। वर्मा ने कहा गनीमत रही दूध लाने वाले ग्रामीणों की नजर स्कूल में सोए हुए। गुलदार पर पड़ी जिसके बाद तुरंत उनके द्वारा स्कूल आ रहे बच्चों को गांव में रोक दिया गया। अन्यथा हादसा हो सकता था। हल्ला मचाने पर गुलदार किसी तरह जंगल की ओर भाग गया। वही ग्राम प्रधान प्रशासक रीता सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत बबीता व शिक्षक शैलेंद्र वर्मा ने कहा तीन दिन पूर्व भी गुलदार स्कूल के फील्ड में बैठा हुआ नजर आया था तथा 10 दिन पूर्व भी गुलदार ने घास काटने के दौरान एक महिला पर हमला करने का प्रयास किया था। महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई उन्होंने बताया गांव से विद्यालय की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। जिस कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों ,शिक्षकों व ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ चुका है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा अब अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं। उन्होंने बताया क्षेत्र में गुलदारों की संख्या लगभग आधा दर्जन के करीब है जो विद्यालय के आसपास मंडराते नजर आ रहे हैं। गनीमत रही ग्रामीणों की नजर स्कूल में बैठे गुलदार पर पड़ गई अन्यथा गुलदार बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
Comments (0)