हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई तथा प्रस्तावित मास्टर प्लान पर भी चर्चा की गई बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने की। इस अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनीका सहित प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद थे
मास्टर प्लान को लेकर चर्चा
बैठक की जानकारी देते हुए गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि बोर्ड की बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा की गई उन्होंने कहा की पिछली बैठक में जिन कार्यों की संस्तुति की गई थी उनमें से अधिकांश पर कार्य शुरू कर दिया गया है परंतु जो कार्य शासन स्तर पर प्रेषित किए गए थे वह अभी भी लंबित है जिसके लिए शासन को रिमाइंडर भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में मास्टर प्लान को लेकर काफी चर्चा की गई उन्होंने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं की हरिद्वार के मास्टर प्लान को लागू करने से पहले केंद्र सरकार की गाइडलाइन का आवश्य पालन किया जाए और मास्टर प्लान में उसी के अनुरूप व्यवस्था की जाए इसके अलावा आवास विकास में हुए निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किए गए है तो उसे संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
Comments (0)