हरिद्वार में अवैध निर्माणों और अवैध प्लाटिंग कालोनियों के खिलाफ HRDA की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में HRDA ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता क्षैत्र में अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है।
अवैध कॉलोनियों का विकास
दोनों प्लाटिंग कालोनियां अवैध तरीके से विकसित की जा रही थीं। ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।
निवेशकों के फंसे लाखों
अवैध कॉलोनियों में कई लोगों ने निवेश भी किया था। जिनके लाखों रुपए अब यहां फंस गए हैं। यह एक बड़ा मुद्दा है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
HRDA की कार्यवाही
प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें।
Comments (0)