प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम अमृत स्नान होगा.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी की हैं.
प्लेटफॉर्म के बाहर होंगे होल्डिंग एरिया
उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं.ताकि यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिल सके.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. ट्रेन के आने से पहले जो यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं. उनके लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है ताकि वह सुविधाजनक तरीके से विश्राम कर सकें और ट्रेनों का इंतजार कर सकें. इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाना है.
Comments (0)