उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए निर्देश दिए गए।
कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बताया कि कुम्भ मेले 2027 को लेकर गढ़वाल आयुक्त और जिलाधिकारी हरिद्वार ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आगामी दो-चार दिन में शासन स्तर पर भी इसको लेकर समीक्षा और विचार-विमर्श किया जाएगा।
साधु संतों से होगी बातचीत
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि अर्धकुम्भ को पूर्ण कुम्भ बनाने के लिए जल्द ही साधु संतों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले को लेकर जो भी कार्ययोजना बनेगी, वह कुम्भनगरी हरिद्वार के लिए बहुत अच्छी होगी।
चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सचिव स्तर पर बैठक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में एक बार फिर सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।
Comments (0)