मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बारी फिर सटीक साबित हुई है। पर्यटन नगरी मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा और चार दुकान में बर्फ की फुहारे गिरने से पर्यटकों ने वहां का रुख किया और बराबरी का आनंद लिया। हालांकि बर्फबारी के बाद बर्फ जम नहीं पाई लेकिन धनोल्टी क्षेत्र और आसपास की पहाड़ियों पर काफी बर्फबारी हुई है।
लोगों ने लिया अलाव का सहारा
वही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। विगत दिनों के लिए चटक धूप के बाद लोगों ने अपने कर्म कपड़े बंद कर दिए थे लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है और लोगों को गर्म कपड़ों के साथ ही ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। शहर के चौक चौराहों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी आग का सहारा ले रहे हैं धनोल्टी बुरासखंडा की ओर पर्यटक रुख कर रहे हैं। इस वर्ष पर्यटन नगरी में मामूली बर्फबारी हुई है और लोगों को उम्मीद है कि एक बार फिर जमकर बर्फबारी होगी। जिसको लेकर पर्यटकों और स्थानीय लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं।
Comments (0)