उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है।उधमसिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों पर प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक दस्ते की दो टीमें बनाई गई।
6 मदरसों को नोटिस
प्रशासन ने अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने 3 सील को किया और 6 को नोटिस दिया गया। खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई और तीन मदरसों को सील कर दिया गया है साथ ही 6 मदरसों को नोटिस दिया गया। इस दौरान मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को चिन्हित कर आसपास के शैक्षिक संस्थानों में स्थानांतरित करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
Comments (0)