उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है ऐसे में अपर जिलाधिकारी ने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह ने हर्षिल में होटल, होमस्टे व्यबसाईयों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित मुखवा, हर्षिल आगमन कि त्यायारियों की बैठक ली।
तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरकाशी दोंरे को लेकर अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह ने हर्षिल में होटल, होमस्टे व्यबसाईयों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रस्तावित मुखवा, हर्षिल आगमन कि त्यायारियों की बैठक ली। अपरजिलाधिकारी ने कहा कि फरवरी माह में प्रधानमंत्री के शीतकालीन यात्रा के आने से यहाँ पर्यंटन, तीर्थटन को हर्षिल घाटी को नई पहचान मिलेगी। बिजली, पानी, सडक,शौचालय, सौंदर्यकरण के कार्य किए जा रहे है। पर्यंटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्टाफ, सचिवों, कर्मचारियों के लिए होटलों, होमस्टे में 2-3 दिन रहने की व्यवस्था के लिए सभी स्वागत की तयारी करें। पर्यटकों को स्थानीय गढ़ भोज, संस्कृति से रूबरू करवाएं। अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से होटल व्यबसाई बहुत खुश है और बेसब्री से इंतेज़ार में है।उनके आगमन से गंगा घाटी पर्यंटन उद्योग को काफी पहचान, प्रचार प्रसार मिलेगा साथ ही भविष्य में ज्यादा पर्यटकों, यात्रियों के शीतकाल में आने से आर्थिकी मजबूत होगी।
Comments (0)