बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं.पांच फरवरी को वोटिंग है जाहिर है चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम वक्त बचा हुआ है.यही वजह है कि मुख्यमंत्री धामी एक दिन में तीन से चार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
मटियाला में मांगा जनसमर्थन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में डेरा जमाए हुए है और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड जनसभाएं कर रहे है। ऐसे में सीएम ने मटियाला से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान सीएम ने जनता से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। सीएम ने जनसभा में एक तरफ अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।
Comments (0)