उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादास्पद बयानों के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर दबाव बढ़ गया है।
अहंकार का निकला नतीजा
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादास्पद बयान दिया था। उनके बयान को लेकर सदन के भीतर और बाहर जमकर बवाल हुआ था। विपक्ष ने मंत्री अग्रवाल से माफी मांगने की मांग को लेकर खूब तेवर दिखाए थे।
कांग्रेस का हमला
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, "अहंकार का यही नतीजा निकलता है। एक व्यक्ति के अहंकार का नतीजा सामने आ गया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुछ और लोगों के अहंकार भी बाकी है।" उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट ने अपने राजनीतिक विरोधियों को सड़कछाप कहकर एक घटिया दर्जे का बयान दिया था और उत्तराखंड उनके उस बयान के लिए भाजपा और महेंद्र भट्ट को क्षमा नहीं करेगा।
भाजपा पर दबाव
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भाजपा पर दबाव बढ़ गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है और महेंद्र भट्ट के इस्तीफे की मांग की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस स्थिति से कैसे निपटती है।
Comments (0)