डोईवाला देहरादून दूधली वाया बाई पास मार्ग की मात्र 6 किलोमीटर सडक चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूट चूका है। ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करते हुए रोड जाम किया। पुलिस ने ग्रामीणों का कहना है की तीन तीन मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बावजूद अभी तक रोड चौड़ीकरण अभी तक नहीं किया गया है।
20 फरवरी को करेंगे विधानसभा कूच
दूधली मार्ग चौडीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया है। 6 किलोमीटर सडक चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए रोड जाम करते हुए कहा कि तीन तीन मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बावजूद अभी तक रोड चौड़ीकरण अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने अब पूरी तरह से आर पार की लड़ाई का मन बना लिया ग्रामीणों का कहना है की अब जब तक सडक का चौड़ीकरण नहीं होता तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। लोक निर्माण विभाग एक्शन भुवन चंद त्रिवेदी के आश्वासन के बाद भी नहीं माने ग्रामीण 20 तारीख को करेंगे विधानसभा कूच।
Comments (0)