सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीमांत जनपद चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां सुबह से बर्फबारी हो रही है। तो वहीं निचले इलाकों में सर्द हवाओं के साथ बारिश की बौछारें हो रही है, विंटर डेस्टिनेशन औली में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। यहां बर्फबारी हो रही है। इधर जोशीमठ क्षेत्र पूरी तरह सर्द हवाओं के साथ बारिश और कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है।
प्रशासन की पैनी नजर
नगर क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी और बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम सहित फूलो की घाटी, हेमकुंड साहिब, चिनाब वैली, कुंवारी पास से लेकर नीति घाटी के उच्च हिमालई क्षेत्र से सटे ऋतु प्रवासी गांवों में हिमपात होने से और ज्योतिर्मठ क्षेत्र सहित निचले इलाकों में जबरदस्त बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हो रहे हिमपात और निचले इलाकों में हो रही झमाझम बारिश से पूरा धौली गंगा घाटी और अलक नन्दा घाटी शीतलहर के चपेट में आ गई है। वहीं क्षेत्र के 3000मीटर से ऊपर के इलाको में भारी हिमपात होने के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ वन विभाग आपदा प्रबंधन तंत्र भी अलर्ट मोड़ पर है। पर्यटकों और ट्रेकरो को इस मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24घटे तक अलर्ट को देखते हुए किसी भी तरह की एक्टिबिटी पर जाने पर रोक लगाने को लेकर सतरकर्ता बरतने के साथ प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।
Comments (0)