चंपावत के टनकपुर में आयोजित स्प्रिंट राफ्टिंग के पुरुष और मिक्सड मुकाबले में कर्नाटक की टीम ऑलओवर चैम्पियन रही। स्प्रिंट की महिला डेमो प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की टीम ने बाजी मारी। कर्नाटक की टीम ने 4.54.270 मिनट समय के साथ पहले , एसएसबी ने दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे पायदान में रहे। उत्तराखंड की टीम 4.54.871 मिनट के साथ छठे पायदान पर रही।
महाराष्ट्र को दूसरा स्थान
टनकपुर के कांकड़ घाट से बूम तक राफ्टिंग की स्प्रिंट डेमो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को सुबह 9 बजे से कांकड़ घाट से बूम कैंप तक राफ्टिंग में पुरूष, महिला और मिक्सड डेमो प्रतियोगिता आयोजित की गई।पुरुषों की कांकड़ घाट से बूम तक राफ्टिंग स्प्रिंट प्रतियोगिता में कर्नाटक की टीम ने 4.54.270 मिनट समय के साथ पहले , एसएसबी ने दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे पायदान में रहे। उत्तराखंड की टीम 4.54.871 मिनट के साथ छठे पायदान पर रही। मणिपुर की टीम आखिरी आठवें पायदान पर रही।वहीं महिला डेमो में चंडीगढ़ पहले, कर्नाटक दूसरे और हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मिक्ड डबल में कर्नाटक पहले, महाराष्ट्र दूसरे हिमाचल तीसरे स्थान पर रहें।
Comments (0)