विंटर स्पोर्ट्स के बाद अब सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के होनहार खिलाड़ी बच्चे टेबल टेनिस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इंदौर नेशनल टीटी कंपीटीशन में ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के सभी 6 प्रतिभागी बालकों आरव , शार्दुल, अर्णव, आयुष, अनमोल और प्रियांशु उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग कर रहे हैं।
तीन बेटियों ने किया कमाल
बड़ी बात ये है कि उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर की खिलाड़ी बेटियो की तिकड़ी अदिति, अंशिका और दीया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हालांकि ये अंतिम आठ की चुनौती नही तोड़ सकी लेकिन प्रदेश टीटी फेडरेशन के इतिहास में रिकॉर्ड बना के वापस जोशीमठ लौटी है। इंदौर नेशनल टीटी प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और देश में 12 वीं रेंक हासिल करने में कामयाब हुए। साथ ही अपने दमदार खेल के बदौलत उत्तराखंड की तीनों बेटियां आने वाले नेशनल टीटी प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंधियो को चुनौती भी देकर लौटी है।
शार्दुल नेगी की जीत
वही इन्दौर नेशनल टीटी कंपीटीशन में हुए बालक वर्ग में ज्योर्तिमठ उत्तराखंड के शार्दुल नेगी के सेकंड मैच अंडर 13 आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल से हुआ। जिसमें शार्दुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने से तीन साल बड़ी आयु के उज्ज्वल को 3/0 से हराया और अंडर 13 आयु वर्ग में दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले शार्दुल नेगी ने अंडर 11 के भी दूसरे चरण में अपना स्थान बनाया था। वहीं एक और मैच में ज्योतिर्मठ उत्तराखंड के नवोदित होनहार टीटी खिलाड़ी आयुष राणा ने कमाल का खेल प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही नेशनल टीटी कंपीटीशन में अपने ग्रुप के टॉप खिलाड़ी महाराष्ट्र के आरव केनिया को 3/1 से पराजित कर दिया।
Comments (0)